नारनौल, 17 अप्रैल (हप्र)
नागरिक अस्पताल के निर्माण कार्य के शिलान्यास के बाद महावीर चौक की तरफ जा रहे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव की नजर जलेबी वाली गली पर पड़ी तो उन्हें रामकिशन की चाय की याद आ गई। तुरंत काफिले को रुकवाकर पैदल ही जलेबी गली की ओर चल पड़े। वहां दीवार के साथ लकड़ी का तख्त रख उस पर छोटे गैस चूल्हे पर चाय बनाता रामकिशन दिखाई दिया। मंत्री ओमप्रकाश यादव को देख कर रामकिशन भावुक हो गया। मंत्री ने कहा भाई रामकिशन तेरी चाय की ललक ही यहां खींच लाई है। मंत्री के इन शब्दों को सुन भावुक हुआ रामकिशन चाय तैयार करने में लग गया। तब तक वहां गली के दुकानदार एक के बाद एक करके एकत्रित होने शुरू हो गए। बातों का सिलसिला चल पड़ा। एक दुकानदार ने कहा कि भाई मंत्री होंगे आप दूसरे लोगों के, हमारे तो आज भी आप वहीं पुरानी साथी एडीओ ही हैं। सादगी के इस माहौल में दुकानदारों ने एक के बाद इस गली में बिताए गए लम्हों को याद करके पुरानी यादों को तरोताजा कर दिया।