चरखी दादरी, 18 फरवरी (निस)
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पंचायत खापों, सामाजिक संगठनों संग किसानों ने रेवाड़ी-भिवानी रेल मार्ग पर गांव पातुवास के समीप रेल रोकते हुए धरना दिया। इस दौरान लंगर में जलेबियां बांटी गयीं। धरने में महिलाओं ने भागीदारी करते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। इस दौरान जिलेभर में 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे और 10 स्थानों पर पुलिस की टीमें तैनात की गई थी।
बृहस्पतिवार को गांव पातुवास में फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व सांगवान खाप सचिव नरसिंह डीपी की अगुवाई में किसानों ने रेल ट्रैक पर धरना देते हुए सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। धरनास्थल पर कलाकारों द्वारा देशभक्ति की रागनियां भी सुनाई गई। इस अवसर पर समाजसेवी उमेद पातुवास, सत्यवान शास्त्री, बिरोहड़ खाप 12 के प्रधान कपूर सिंह, किसान नेता राजू मान, डा. ओमप्रकाश आदमपुर, सुशील धानक, सरपंच मनदीप फौगाट, सरपंच भूपेंद्र, सरपंच श्रीभगवान, पूर्व सरपंच कलां सिंह, कमलेश भैरवी, ओमप्रकाश कलकल, कपूर सिंह, राजबीर शास्त्री, प्रभुराम गोदारा, सुरजभान सांगवान, सुरेश फौगाट इत्यादि उपस्थित थे।