फतेहाबाद (हप्र)
किसानों को हरियाणा बाॅर्डर पर जबरदस्ती रोकने की कार्यवाही के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के आह्वान पर दो घंटे सड़कें जाम का जिले में खास असर नहीं दिखा। मात्र ढाणी गोपाल में सड़क जाम के अलावा पूरे जिले में शांति रही। फतेहाबाद में लाल बत्ती चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। वहीं, भूना के गांव ढाणी गोपाल में सिरसा-चंडीगढ़ रोड पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के जिला प्रधान संदीप काजला ने किया। काजला ने कहा कि पंजाब के किसान एमएसपी कानून लागू करने, किसानों को कर्जमुक्त करने, किसानों पर दर्ज किए गए केस वापस लेने सहित अनेक जायज मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं। किसानों का प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण है लेकिन भाजपा सरकार को किसानों के हितों की कोई परवाह नहीं है। इस अवसर पर महिला जिला प्रधान सुदेश गोरखपुर, मांगेराम हसंगा, राजेन्द्र नेहरा, दीप चाणचक, जगतार हड़ौली, नसीब कौर, मनप्रीत सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।