गुरुग्राम, 4 अक्तूबर (हप्र)
गांव ताजनगर में गौचरान की 25 एकड़ भूमि गौशाला खोलने के लिए एक संगठन को देने के विरोध में ग्रामीणों ने फरुखनगर पंचगांव मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक फर्रुखनगर- ताजनगर- जमालपुर- पंचगांव मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। ग्रामीणों ने कथित तौर पर हुई ग्राम सभा की बैठक में लिए गए इस फैसले को निरस्त करने की मांग की। ट्रैफिक जाम की सूचना पाकर पहुंचे पंचायत विभाग के अधिकारियों ने दावा किया कि कोरम पूरा न होने के कारण उक्त बैठक के प्रस्ताव रद्द कर दिए गए हैं।
सोमवार को गांव ताजनगर के लोग पंचयात भवन में एकत्रित हुए तथा उन्होंने बैठक करके विरोध जताया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 20 अक्तूबर, 2020 के दिन ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर बिना किसी की सहमति के गांव की करीब 25 एकड़ गौचरान भूमि गौशाला खोलने के लिए योगी फतेह नाथ के नेतृत्व वाले दरिद्र भंजन फाउंडेशन को एक रुपया प्रति माह किराए पर 33 साल के लिए दे दी। जबकि इस फैसले में किसी भी ग्रामीण की सहमति नहीं ली गई। इसी के चलते यह प्रस्ताव पूरी तरह से अवैध है। यह गांव की सहमति के खिलाफ लिया गया। पूर्व सरपंच चरणसिंह, रोहताश लम्बरदार, वीर बहादुर लम्बरदार, दक्ष फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवताज प्रजापति, राव अजीत सिंह प्रधान, पवन कुमार चैकीदार, सूबेदार चंदूलाल, सूबेदार बलबीर सिंह, प्रवीण यादव, मंजीत सिंह, ललीत कुमार, सुरेंद्र कुमार, रतन सिंह साहब, नंद लाल लम्बरदार, सतबीर सिंह, ईश्वर सिंह, ओमप्रकाश, वीरदेव, विक्रम सिंह व मोहन सिंह ने आरोप लगाया कि यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए पंचायत निदेशालय भेजा तो ग्रामीणों को इसकी भनक लगी अन्यथा इसे अंदर खाने पास करवाए जाने की तैयारी की जा रही थी।
आश्वासन पर खोला जाम
रोड जाम किए जाने की सूचना मिलते ही फर्रूखनगर थाने के एसएचओ देविंद्र यादव, ग्राम सचिव राव गजराज सिंह आफरिया व एसईपीओ सुरजीत सिंह भी पहुंच गए। पंचायत अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस विषय को लेकर बुधवार को पुनः पंचायत घर में बैठक बुलाई गई है। पंचायत अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।