करनाल, 14 नवंबर (हप्र)
करनाल के जिला सत्र न्यायाधीश जगदीप जैन ने कहा है कि अपनी इच्छा शक्ति को हमेशा प्रबल रखें। सफलता आपके कदमों में होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी बेचारा नहीं होता हैं। वह करनाल जेसीआई इलीट द्वारा कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में 51 दिव्यांग जनों को आर्टिफीशियल लिम्ब इम्प्लाटेंशन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डी.सी निशांत यादव, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओ.एस.डी संतीश सैनी,जापान में आयोजत पैरा ओलम्पिक खेलों में भाला फेंक के गोल्ड मैडल विजेता तथा राष्ट्रपति द्वारा खेल रत्न से सम्मानित सुमित अंतिल, जेसीआई के जोनल हेड सुमित गोयल एडीजे नरेश सिंघल चौधरी, विजय सिंह, कल्पना चावला मैडीकल कालेज के डीन जेसी दुरेजा, सुप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डा. सूद थे। इस अवसर पर मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि जेसीआई इलीट ने दिव्यांगों को जीने का सहारा देकर विशिष्ट काम किया है।