जींद, 22 अप्रैल (हप्र)
बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देजनर एनएच-351 पर खटकड़ टोल पर चल रहे किसानों के धरने को अब हर रोज सेनेटाइज किया जाएगा। बृहस्पतिवार को धरने की अध्यक्षता रणधीर दरियावाला ने की।
सांकेतिक भूख हड़ताल पर रामरति, जिओ देवी, रमेश देवी, भानो देवी बरसोला, कृष्णा खटकड़ रही। 25 अप्रैल को जींद में प्रस्तावित भाजपा नेताओं के प्रस्तावित कार्यक्रम का किसान विरोध करेंगे। भाकियू जिलाध्यक्ष आजाद पालवां ने बताया कि जो डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइनें है ,उनको किसान मानेंगे। भाजपा नेताओं का जींद में विरोध करने के लिए किसान जाएंगे। किसान फेस मॉस्क लगाकर इस कार्यक्रम का विरोध करने जाएंगे। इस तरह के कार्यक्रम करके भीड़ जुटा कर सरकार की मंशा कोरोना संक्रमण को फैलाने की है। कार्यक्रम के जो आयोजक हं उनके पास जाकर भी किसान अनुरोध करेंगे कि वो इस कार्यक्रम को स्थगित करें। जींद में होने वाले भाजपा के प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित करने के की मांग को लेकर डीसी जींद को ज्ञापन किसान भेज चुके हंै।
‘किसान, मजदूर के रिश्ते को तोड़ने की मंशा’
खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर बरसोला ने कहा कि किसान, मजदूर के रिश्ते को तोड़ने की मंशा सरकार की है उसमें वो कामयाब नहीं होंगे। किसान, मजदूर का रिश्ता सदियों से चला आ रहे है। आज धरनों पर मजदूर बढ़चढ़ कर पहुंच रहे है। जो कार्यक्रम के आयोजन भाजपा प्रदेश में कर रही है उससे आपस में जवान, किसान, मजदूर को लड़वाने की मंशा साफ नजर आ रही है। इन कार्यक्रमों का किसान, मजदूर विरोध करेंगे। जब तक किसान आंदोलन चलेगा जजपा, भाजपा का कोई भी कार्यक्रम होता को विरोध किया जाएगा।