जींद, 24 अगस्त (हप्र)
स्थानीय डीआरडीए के सभागार में सोमवार को जिला परिषद की बैठक का आयोजन जिला परिषद की चेयरपर्सन प्रवीण घनघस की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में हिसार से सांसद बृजेन्द्र सिंह, सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल, जींद से भाजपा विधायक कृष्ण मिड्ढा, सफीदों से कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली, जिला परिषद के सीईओ दलबीर सिंह तथा कई वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे, लेकिन जजपा विधायक व जजपा समर्थित पार्षद बैठक में नहीं पहुंचे। जिले में जजपा के तीन विधायक हैं। इनमें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना से, अमजीत ढांडा जुलाना से व रामनिवास सुरजाखेड़ा नरवाना से विधायक हैं।
बैठक में सभी एजेेंडों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। प्रवीण घनघस ने पार्षदों से कहा कि जिला परिषद के सभी वार्डों में तेजी से विकास कार्यों को पूर्ण करवाया जाएगा। विकास के मामले में किसी भी वार्ड के साथ पक्षपात नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत जो विकास कार्य रुके हुए हैं, उन्हें पुन: शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्षदों द्वारा विकास कार्यों के जो भी प्रस्ताव भेजें जाएंगे, उन्हें पूरा करवाने के लिए समयसीमा निर्धारित की जाएगी। उन्होंने पार्षदों से कहा कि वे 10 सितंबर तक अपने-अपने वार्डों के विकास कार्याें की सूची भिजवाएं। उन्होंने मनरेगा योजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस योजना के तहत जो कार्य अधूरे हैं, उन्हें जल्द शुरू करवाएं।
जिला परिषद के पास उपलब्ध ग्रांट को वितरित करने का अधिकार भी पार्षदों द्वारा जिला परिषद की चेयरपर्सन को दिया गया। इस पर चेयरपर्सन ने कहा कि इस राशि को सभी वार्डों में विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा।