चंडीगढ़, 31 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा के ग्रामीण युवाओं के लिए जहां प्रदेशभर के हर गांवों में कोचिंग सेंटर की तर्ज पर मॉडर्न लाइब्रेरी स्थापित करने के लक्ष्य के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला काम कर रहे हैं। वहीं अन्य प्रदेशों के गांवों में भी युवाओं के लिए आधुनिक लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान करने के लिए जननायक जनता पार्टी कार्य कर रही है।
जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपने वादे के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के गांव सिसौली में आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण के लिए 21 लाख रुपये दान किए हैं। यहां बता दें कि 15 मई को सिसौली गांव में किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि कार्यक्रम पर दिग्विजय चौटाला ने ग्रामीण युवाओं से वादा करते हुए यहां लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की थी।