बाढड़ा, 18 अक्तूबर (निस)
गांव आदमपुर डाढी की रामस्वरूप खेल एकेडमी में जिला स्तरीय जूनियर व सब जूनियर लड़कों व लड़कियाें की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें काकड़ौली के खिलाडि़यों ने लोहा मनवाया। एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा एवं जिला कबड्डी संघ के सचिव कुलदीप दलाल ने बताया कि उद्घाटन जिला दादरी कबड्डी संघ अध्यक्ष राजेश फौगाट, जजपा युवा अध्यक्ष रविन्द्र सांगवान व भूपेन्द्र परमार जिला अध्यक्ष ने किया। जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में लड़कों व लड़कियों की 7 टीमों तथा सब जूनियर कबड्डी में 8 टीमों ने भाग लिया। सब जूनियर लड़की श्रेणी में काकड़ौली की टीम ने कलाली की टीम को हराया वहीं सब जूनियर लड़कों के मुकाबले में फोगाट की टीम ने झोझू को मात दी। कबड़ी जिलास्तरीय जूनियर स्पर्धा में आदमपुर की टीम जीती वहीं लड़कों की स्पर्धा में रानीला ने काकड़ौली के लड़कों की टीम को हराया। समापन समारोह में पंचायत समिति चेयरमैन भल्लेराम, किसान मोर्चा अध्यक्ष मंजीत पहलवान व कालिया ठेकेदार ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस स्पर्धा में चयनित जिला टीम राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेगी।
सरकारी स्कूल के छात्रों ने जीते पदक, सम्मानित
चरखी दादरी (निस) : गांव सरूपगढ़ सांतौर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में राज्य स्तरीय स्पर्धाओं के दौरान पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को आज प्राचार्य जोगेन्द्र गुलिया की अगुवाई में सम्मानित किया गया। गत 18 अक्तूबर को कोसली के यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्पर्धा के दौरान विभिन्न खेलों में सरूपगढ़ सांतौर के खिलाडिय़ों ने 12 स्वर्ण, 1 रजत तथा 100 मीटर दौड में तीन गोल्ड तथा 800 मीटर में भी स्वर्ण जीता है। इस अवसर पर कृष्ण कौशिक, विजेंद्र, रोकी, प्रवीन सैनी, मुकेश, नवदीप, जयसिंह, प्रवीन कुमारी, ललिता, मायावती, स्नेह, सुरेश बाला, निरूद्दीन, उर्मिला, कलावती, कृष्ण, राकेश कोच, अजीत, जितेन्द्र व रामबिलास आदि उपस्थित थे।