चंडीगढ़, 2 मई (ट्रिन्यू)
समाजसेवी कांता आलड़िया ने रविवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास के बाहर प्रदर्शन की कोशिश की। काफी देर पुलिस के साथ उनकी बहस भी हुई। वे सीएम आवास के बाहर ही हवन-यज्ञ करने की मांग को लेकर अड़ी रहीं। पुलिस ने सीएम आवास के साथ लगते पार्क की पार्किंग में हवन की इजाजत दी। दरअसल, रोहतक के औघड़ पीर बाबा सूरत नाथ मठ अस्थल बोहर के गद्दीनसीन महंत रमेश नाथ के गुरुभाई बाबा रामकुमार नाथ के अंतिम संस्कार को लेकर कांता आलड़िया ने सरकार पर अपमान करने के आरोप लगाए। बाबा रामकुमार नाथ के संस्कार में हवन के लिए ही वे चंडीगढ़ आई थीं। कांता ने डेरे के महंत गुरु रमेश नाथ, गुरुभाई शोभा नाथ, मंजीत मोखरा, महेंद्र बागड़ी, मनीषा बोहत, राजपाल प्रजापति के साथ मिलकर पार्किंग में ही हवन किया। उन्होंने सीएम के ओएसडी को मांग-पत्र सौंप मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की।