सुरेंद्र मेहता/ हप्र
यमुनानगर,11 नवंबर
मेला श्री कपाल मोचन-आदिबद्री 2024 का सोमवार को कपाल मोचन में विधिवत शुभारम्भ हो गया। यह मेला कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर तक चलेगा, जिसमें लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। हिंदू-सिख एकता के प्रतीक इस मेले में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल के अलावा कई राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
मेले में जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ अम्बाला की मंडलायुक्त गीता भारती द्वारा विधिवत रूप से किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर पहंुचने पर मंडलायुक्त का मुख्य मेला प्रशासक एवं उपायुक्त यमुनानगर कैप्टन मनोज कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
मंडलायुक्त गीता भारती ने प्रदर्शनी स्थल पर पहंुचने पर सबसे पहले विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टाॅल का अवलोकन किया। इसके उपरांत उन्होंने हवन-यज्ञ तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मंडलायुक्त गीता भारती ने कहा कि मेला श्री कपाल मोचन-आदिबद्री का एक विशेष धार्मिक महत्व है और इस मेले में हरियाणा के अलावा देश के विभिन्न कोनों से श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिनके लिये जिला प्रशासन यमुनानगर द्वारा बेहतरीन व्यवस्थाएं एवं प्रबंध किये गये हैं। उन्होंने मेले में आए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस मेले में आकर वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।
इससे पूर्व मुख्य मेला प्रशासक एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने मंडलायुक्त गीता भारती का स्वागत करते हुए मेले में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं एवं प्रबन्धों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मेले में 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है और यह मेला आज से विधिवत रूप से शुरू हुआ है जोकि 15 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये यहां प्रशासन द्वारा एक रैन बसेरा भी बनाया गया है तथा सुरक्षा की दृष्टिï से पुलिस का भी व्यापक बंदोबस्त किया गया है तथा सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी मेले के हर कोने पर पुलिस प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए पहले ही तीनों सरोवरों की साफ-सफाई करवाकर स्वच्छ जल सरोवरों में भरा गया है और पिछले 4-5 दिनों से श्रद्धालु यहां पंहुचने शुरू हो गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 15 से 20 हजार श्रद्धालु मेले में पंहुच रहे हैं और अगले एक-दो दिन में श्रद्धालुओं की और अधिक संख्या बढ़ने की संभावना है, जिसको देखते हुए मेला क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।