करनाल, 7 जुलाई (हप्र)
स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अवैध रूप से लिंग जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर पर रेड करके 4 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है।
इस दौरान मौके पर एक जांच मशीन और दो कम्प्यूटर बरामद कर कब्जे में लिए गए। खास बात यह है कि यूपी के स्वास्थ्य विभाग को इस केन्द्र के संचालन की भनक तक नहीं थी।
सिविल सर्जन कार्यालय के डिप्टी सीएमओ और पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. नरेश करड़वाल ने बुधवार को रेड का खुलासा कर बताया कि उन्हें सहारनपुर की शिवालिक विहार कॉलोनी में एक घर के अंदर अवैध अल्ट्रासाउंड केन्द्र के संचालन की गुप्त सूचना मिली थी, जिसमें कहा गया था कि यहां गर्भ में पल रहे बच्चे की लिंग की जांच के लिए 10 से 20 हजार रुपये लिए जाते हैं। पुख्ता सूचना के बाद सिविल सर्जन करनाल डॉ. योगेश शर्मा के आदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया और सहारनपुर की शिवालिक विहार कॉलोनी के एक घर में रेड की गई।
डॉ. नरेश ने बताया कि इस कार्रवाई में सहारनपुर जिला की टीम का भी सहयोग लिया गया और दोनों ने मिलकर गर्भवती महिला का पीछा किया तथा रेड करके दलाल जमीला, अल्ट्रासाउंड करने वाले व्यक्ति प्रदीप तथा जसबीर व उसकी पत्नी रीना (जिनके घर में अल्ट्रासाउंड किया गया) को रंगे हाथ पकड़कर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को अपने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए सभी व्यक्तियों को थाना सदर बाजार पुलिस जिला सहारनुपर को सौंप दिया गया।