करनाल, 2 जून (हप्र)
करनाल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 2 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनाये जा रहे कल्चलर कॉरिडोर का निर्माण अंतिम चरण में है। महाराजा अग्रसैन चौक से बलड़ी बाईपास पर बने गीता द्वार तक बनाये जा रहे इस कॉरिडोर से करनाल शहर के सौंदर्यीकरण में एक नया अध्याय जुड़ेगा। यह बात उपायुक्त एवं स्मार्ट सिटी करनाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बुधवार को कल्चरल कॉरिडोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि इस सड़क के दोनों ओर 6 साइटों पर पेंटिंग का कार्य भी जारी है जिसमें महाभारत से जुड़े प्रसंगों के सुंदर चित्र तथा हरियाणवी संस्कृति व आधुनिक कृषि को लेकर मनमोहक चित्र अंकित किए जा रहे हैं। सड़क की दोनों आउटर साइड में साइकिल ट्रैक भी बनेगा। इसके अलावा सड़क पर सोलर लाइट के खंभों पर स्पीकर भी लगाए जाएंगे जिसमें सुबह-शाम सैर के समय लोगों को मधुर संगीत सुनाई देगा।