सोनीपत, 23 नवंबर (हप्र)
पूर्व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी की जिम्मेदारी है कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इसे हराने को एकजुटता दिखाएं। सोमवार को माडल टाउन स्थित गुरुद्वारा में कोरोना टेस्टिंग के लिए प्रारंभ हुई सरकारी टैस्टिंग लैब सेवा का शुभारंभ करते हुए जैन ने कहा कि सभी अपने जानकारों को भी कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि रैंडम टैस्टिंग के साथ-साथ निरंतर टैस्ट करने तथा इलाज के लिए व्यवस्था मजबूत की जा रही है। इस मौके पर डॉ़ रोहित, डॉ़ सुशील गहलोत, सोमदत्त, मंजीत सिंह व इंदुबीर कौर मौजूद रहे।