रादौर, 31 जनवरी (निस)
थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बुधवार को शहर के गणमान्य व्यक्तियों की थाना परिसर में बैठक ली। बैठक में शहर के पार्षदों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में शहर के मेन बाजार में हर समय लगने वाले जाम को लेकर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेन बाजार में कमेटी चौक व अन्य स्थानों पर बेरिकेट लगाकर मेन बाजार में भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जायेगा। शहर में बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त की गई। स्थानीय लोगों से नशा बेचने व नशा करनेे वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने की अपील की गई। दुकानदारों से अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने व मेन बाजार में सड़क पर सामान न रखने की अपील की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि यदि फिर भी बाजार में भारी वाहनों की आवाजाही रही तो वाहनों के चालान किए जायेंगे। पार्कों में आवारागर्दी करने वाले लोगों, स्कूल व कॉलेजों के आसपास मंडराने वाले असामाजिक तत्त्वों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
इस मौके पर डॉ. बिमल गर्ग, अशोक गुंबर, सुशील बत्रा, अमित कांबोज, मुकेश अरोड़ा मक्की, श्यामलाल सैनी, गुरदयाल सैनी, त्रिलोचन सिंह टोची, प्रवीण गुप्ता, बालकिशन रोहिल्ला, पवन ग्रोवर, कृष्ण मक्कड़, मंगतराम बठला आदि मौजूद रहे।