सोनीपत, 27 फरवरी (निस)
आतंकवाद विरोधी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि किसान आंदोलन में भाग ले रहे कुछ लोगों ने तिरंगे का अपमान किया। इस पर आखिर आवाज क्यों नहीं उठाई गई। खालिस्तान न कभी था, न कभी बनेगा।
मनिंदरजीत सिंह बिट्टा रविवार को सोनीपत में स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय की गैलरी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने कहा कि सोनीपत के हर एक गांव से किसानों ने आंदोलन में लोगों की मदद की थी। इसके बावजूद वे लोग राजनीति कर रहे हैं।
मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर देश की रक्षा के लिए हुए युद्धों में सोनीपत के जवानों ने बड़ा बलिदान दिया है। उन्हें अफसोस है कि वीरों की धरती सोनीपत में कुछ लोग आकर खालिस्तान के नारे लगाने में कामयाब रहे।
4 गैलरियों का उद्घाटन,7 का चल रहा है काम
स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में रविवार को ब्यूटीफिकेशन सोसायटी और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा सजा कर तैयार की गई 4 गैलरी का उद्घाटन किया गया। इस दौरान वेद विद्वान डॉ. एनडी शर्मा, पुरातत्ववेदा डॉ. डीवी शर्मा, नयी दिल्ली के आईजीएनसीए के विभाग अध्यक्ष अंचल पांड्या पहुंचे। इस दौरान डॉ. सुमन मंजरी पूर्व आईपीएस भी मौके पर मौजूद रही। सोसायटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री ने सभी का श्रीकृष्णा के रूपों का रेशमी पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजेश खत्री ने बताया कि संग्रहालय में खासतौर से 13 गैलरी मौजूद हैं, जिनमे से अब तक 6 गैलरी का कार्य पूरा हो चुका है और 7 अन्य गैलरी का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जिले के लोगों ने 100 वर्ष से लेकर 3000 वर्ष पुरानी वस्तुएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई हैं।