दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 1 फरवरी
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र इस माह के आखिरी सप्ताह में बुलाया जा सकता है। बजट सत्र की तैयारियों के बीच हरियाणा मंत्रिमंडल की अहम बैठक 10 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी। सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में बजट सत्र की तारीख तय होगी। साथ ही, कई अन्य फैसले भी इस बैठक में लिए जा सकते हैं।
माना जा रहा है कि बैठक में प्रदेश में नये जिले, उपमंडल, तहसील व उप-तहसील बनाने के साथ कुछ गांवों को इधर से उधर करने के प्रस्तावों पर भी मंथन हो सकता है। प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का यह दूसरा बजट होगा। पिछले साल मार्च में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गठबंधन सरकार का पहला बजट पेश किया था। वित्त विभाग सीएम ने अपने पास ही रखा हुआ है। वे अपने दूसरे बजट के लिए तैयारियां शुरू कर चुके हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी वे मुलाकात कर चुके हैं। बताते हैं कि सीएम दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के दौरान हरियाणा के लिए नई परियोजनाओं के अलावा पहले से मंजूरशुदा योजनाओं के लिए बजट का प्रबंध करने की कोशिश में जुटे हैं। वे अगर केंद्र से आर्थिक मदद लेने में कामयाब होते हैं तो इसकी झलक उनके बजट में भी देखने को मिल सकती है।
यह साफ है कि 2021-22 के वार्षिक बजट में कोरोना महामारी का असर भी साफतौर पर देखने को मिलेगा। आम लोगों को राहत मिलने के आसार कम ही हैं। अलबत्ता उन पर कुछ आर्थिक बोझ डाला जा सकता है। कोविड-19 और इसकी वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से अभी तक सरकार को 12 हजार करोड़ रुपये के लगभग का राजस्व घाटा हो चुका है। ऐसे में बजट में सरकार इस घाटे को कवर करने के लिए कुछ ठोस और कड़वे फैसले भी ले सकती है। इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा।
चुनावी वादों पर करना होगा फोकस : 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा बहुमत हासिल नहीं कर पाई। ऐसे में जजपा के सहयोग से उसे सरकार का गठन करना पड़ा। इस वजह से अब भाजपा के अलावा जजपा के चुनावी घोषणा-पत्र में किए वादों को पूरा करना भी गठबंधन सरकार के लिए बड़ी चुनौती है।
गडकरी और गोयल से मिले खट्टर
नयी दिल्ली (ट्रिन्यू) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को यहां केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश की सड़क और रेल से संबंधित परियोजनाओं को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं पर तेजी से काम करने का आग्रह किया।