हिसार, 5 नवंबर (हप्र)
करीब साढ़े पांच माह पूर्व हिसार के शिव नगर में हुई हत्या का बदला लेने के लिए 3 नकाबपोश लोगों ने ढाणी गारण में ताबड़तोड़ फायरिंग कर किराना व्यापारी की हत्या कर दी। व्यापारी की पहचान ढाणी गारण निवासी जिले सिंह (48) के रूप में हुई है। जिले सिंह का पुत्र प्रदीप हत्या के मामले में जेल में हैं। उसने दो दिन पहले ही एसपी से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
घटना से गुस्साए लोगों ने बृहस्पतिवार को हिसार के सामान्य अस्पताल में धरना शुरू कर दिया और शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया। उनकी मांग थी कि पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये, सरकारी नौकरी व शस्त्र लाइसेंस दिया जाए। धरने पर पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, कांग्रेसी नेता लाल बहादुर खोवाल, संजय चौहान, बसपा नेता पवन बलराज सातरोड़, महाबीर वर्मा, प्रवीन कुमार, हरिकेश आदि मौजूद थे। इस बारे में बरवाला थाना पुलिस मृतक व्यक्ति के पुत्र श्याम सुंदर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। उसने आरोप लगाया कि रामबीर, रघुबीर, जयबीर, मनजीत व सोनू ने उसके पिता की हत्या की है। उसने बताया कि बुधवार की शाम करीब 7 बजे जब वे दुकान पर बैठे थे तो एक बाइक पर शिव कॉलोनी की गली नंबर 3 में रहने वाले बास गांव निवासी जयबीर, मनजीत व सोनू आए और आते ही उन्होंने पिस्तौल से कई फायर किए जिसमें से एक गोली उसके पिता की नाक पर लगी और अन्य गोली पेट में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर वह मौके पर आया तो तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया कि मृतक जिले सिंह व उसके परिवार के किसी भी सदस्य ने पुलिस सुरक्षा मांगने के लिए मुलाकात नहीं की थी। इनके रिश्तेदार सुनील ने सुरक्षा मांगी थी तो उनको तुरंत उपलब्ध करवा दी गई थी और वह सुरक्षा आज भी जारी है।