रेवाड़ी, 3 नवंबर (हप्र)
कोसली बार एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया जिसका शुभारंभ एसडीजेएम नेहा गुप्ता ने रिबन काटकर किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए जीवन में रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इसमें 27 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। बार एसोसिएशन के प्रधान अरुण यादव ने कहा कि समाज में एक भ्रांति फैली हुई है कि खून देने से शरीर में कमजोरी आती है। ऐसा कुछ नहीं है, बल्कि खून देने के बाद से ही शरीर में दोबारा खून बनना शुरू हो जाता है। जिससे शरीर में नई उर्जा का संचार होता है। इस मौके पर अधिवक्ता सतेंद्र कलसन, इंदरजीत, राकेश लांबा, नवीन यादव, सावंत चौहान, कै. सुभाष यादव, रोहित यादव, अनिल यादव आदि मौजूद थे।