चंडीगढ़, 31 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
त्योहारों के मौसम में कोरोना मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को अगले दो सप्ताह में प्रदेशभर में कोविड-19 सैंपल कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के महानिदेशक डॉ़ सूरजभान काम्बोज ने शनिवार को कहा कि कोरोना मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए पूरे राज्य में कोविड-19 टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन कोविड-19 सैंपल कैंप अगले दो सप्ताह में जिलों में विशेष रूप से मलिन बस्तियों, दूर दराज व भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगाए जाएंगे, जो बीमारी फैलने के लिए अधिक संवेदनशील होते हैं। काम्बोज ने कहा कि कैंप अभियान मोड में आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा मास्क पहनने का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 1810 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं, वहीं इस अवधि में 12 लोगों की मौत हुई है। भिवानी व हिसार में 3-3, गुरुग्राम में 2 तथा फरीदाबाद, अम्बाला, सोनीपत व महेंद्रगढ़ में 1-1 और व्यक्ति ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ा है। प्रदेश में मरने वालों की संख्या 1831 हो गई है। वहीं अभी तक कुल 1 लाख 67 हजार 648 पॉजिटिव मामले मिले हैं और इनमें से 1 लाख 53 हजार 230 ठीक हो चुके हैं।
कहां कितनी मौतें
फरीदाबाद में 246, गुरुग्राम में 212, यमुनानगर में 124, हिसार में 135, करनाल में 116, अम्बाला में 115, पंचकूला में 113, पानीपत व कुरुक्षेत्र में 103-103, सिरसा में 89, रोहतक में 79, फतेहाबाद में 59, भिवानी में 56, सोनीपत में 53, जींद में 52, कैथल में 50, रेवाड़ी में 37, झज्जर में 36, नूंह में 26, पलवल में 21, महेंद्रगढ़ में 9 तथा चरखी दादरी में 8 लोगों की अब तक मौत।