कुरुक्षेत्र, 13 दिसंबर (एस/हप्र)
अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो…, छोटी-छोटी गईया, छोटे-छोटे ग्वाल… आदि भजनों से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या कृष्ण रस से सराबोर हो गई। चीफ पोस्टमास्टर जनरल एवं प्रसिद्ध लोक गायिका रंजू प्रसाद ने राधा कृष्ण, कृष्ण-सुदामा, कृष्ण लीलाएं, कृष्ण-गोपियों का स्नेह, मीरा की भक्ति आदि भजनों को प्रस्तुत कर भाव-विभोर कर दिया। लोक गायिका रंजू प्रसाद और पूर्व गृह सचिव एसएस प्रसाद द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ एडीसी अखिल पिलानी, केडीबी सीईओ अनुभव मेहता, हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने किया। रंजू प्रसाद ने अरे द्वारपालों , छोटी-छोटी गईया व ऐसी लागी लगन सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं आज ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तम पुरा बाग वाले मुख्यमंच पर हरियाणवी नाइट का रंग जमा। पहली बार गीता महोत्सव में हरियाणवी नाईट हुई जिसमें महावीर गुड्डु व गजेंद्र फौगाट ने कार्यक्रम दिया। युवाओं ने फौगाट के भगत सिंह, सेक्टर आली कोठी, पहले जैसा हरियाणा ना रह्या, हीरा बिका मोल माटी के आदि गीत गाये।
लोक संस्कृति से भरा महोत्सव में रंग
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत जारी सरस और क्राफ्ट मेले में शिल्पकार अपनी शिल्पकला को दिखाकर पर्यटकों के मन को मोह रहे हैं। दूसरे राज्यों से आए लोक कलाकारों ने अपने-अपने राज्यों की लोक संस्कृति को दिखाकर महोत्सव में रंग भरा है। इस अद्भुत दृश्य को पर्यटक कैमरों में कैद कर रहे हैं।
भारतीय संस्कृति की बेजोड़ मिसाल : ज्ञानानंद
स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि महान संतों की बदौलत आज हिन्दू समाज आगे बढ़ा है और हमें समाज को नई दशा-दिशा देने वाले संतों से प्रेरणा लेनी चाहिए। भारतीय संस्कृति की जो बेजोड़ मिसाल अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में देखने को मिल रही है इससे भारत के गौरव बढ़ा है। स्वामी ज्ञानानंद महाराज स्थानीय ब्रह्मसरोवर पर लगे शिल्प और क्राफ्ट मेले में लगी स्टॉल पर स्टॉल संचालकों से बातचीत कर रहे थे। गीता मनीषी ने जीओ गीता युवा चेतना की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
48 कोस के 75 तीर्थों पर दीपोत्सव
हरियाणा के इतिहास में 48 कोस के 75 तीर्थ स्थलों पर पहली बार गीता जयंती के दिन 14 दिसंबर को लाखों दीपक एक साथ जगमगाएंगे। महोत्सव में दूसरी बार ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर अयोध्या की तर्ज पर लाखों दीप रोशन किए जाएंगे। सभी दीप शहर की समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से ही रोशन किए जाएंगे।
वैश्विक गीता पाठ से जुड़ेंगे विदेशी
मार्गशीर्ष की शुक्ल पक्ष की एकादशी प्रतिपदा को विश्व भर में गीता वाणी सुनाई देगी। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के समापन अवसर 14 दिसंबर को वैश्विक गीता पाठ का आयोजन होगा। गीता वाणी को आमजन तक पहुंचाने में स्कूली बच्चों का भी अहम योगदान रहेगा। हर जिले से ऑनलाइन स्कूली विद्यार्थी जुड़ेंगे। वहीं 14 दिसंबर को गीता पाठ में ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस, कनाडा व यूके सहित कई अन्य देशों के नागरिक जुड़ेंगे। गीता पाठ में 55 हजार स्कूली विद्यार्थी श्लोकों का उच्चारण करेंगे। हर जिले से 50 स्कूल हिस्सा लेंगे।
‘जीवन में आत्मसात करें गीता के सिद्धांत’
सिरसा (निस) : वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि गीता एक ऐसा अमर ग्रंथ है, जिसमें हमारे जीवन की हर समस्या व उलझन का समाधान छिपा है। जगदीश चोपड़ा व उपायुक्त अनीश यादव ने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उनके साथ एसडीएम जयवीर यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा सहित बड़ी संख्या में आमजन व बच्चों ने भाग लिया। विद्यार्थियों व कलाकारों की टीमों ने भगवान श्रीकृष्ण व गीता ज्ञान पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चक्का की टीम प्रथम स्थान पर रही।
जेल में बंदियों ने किया गीता पाठ
जगाधरी (निस) : जगाधरी स्थित जिला कारागार में सोमवार को गीता जयंती के अवसर पर श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा बंदियों को गीता के 12वें अध्याय का पाठ समिति प्रधान जितेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में कराया गया। पाठ नीरज कालरा, नीरू चौहान, गौतम छाबड़ा, अनिल छाबड़ा, संदीप बंसल द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग, जेल सुपरिटेंडेंट संजीव पातड़, डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट जसवंत सिंह, भूपेंद्र सिंह, समिति के प्रवक्ता एडवोकेट केवल कृष्ण सैनी आदि मौजूद रहे। वहीं स्थानीय हिन्दू गर्ल्स कॉलेज जगाधरी में श्रीमद्भगवत गीता पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मेयर मदन चौहान मुख्य अतिथि रहे। चौहान ने कहा कि गीता के हर श्लोक का मनन करें तथा जीवन में उच्च विचारों को अपनाएं। एसडीएम सुशील कुमार, सुरेश पाल, डा. संजीव गांधी व प्रिंसिपल डा. उज्जवला शर्मा ने विचार व्यक्त किए।
स्कूली बच्चों ने दी प्रस्तुति
करनाल (हप्र) : जिला प्रशासन करनाल द्वारा स्थानीय पंचायत भवन में मनाये जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली बच्चों व लोक कलाकारों ने मोहक प्रस्तुति दी। मुख्यातिथि नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर व विशिष्ट अतिथि असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी थे। कार्यक्रम में गायक नुसरत खान ने देश भक्ति और भजनों से माहौल रंगारंग बना दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त योगेश कुमार, उपमंडल अधिकारी इंद्री सुमित सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी व नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
गीता के सार को अंगीकृत करना जरूरी : गोलन
कैथल (हप्र) : जिला में विकास कार्य जोरों पर हैं। तीर्थों का नवीनीकरण किया जा रहा है। पूंडरी विधानसभा क्षेत्रों में तीर्थों और मंदिरों के जीर्णोद्धार के वृहद पैमाने पर कार्य जारी हैं। हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं पूंडरी विधायक रणधीर सिंह गोलन गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को प्रदर्शनी का अवलोकन करने उपरांत मीडिया से रूबरू थे। चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि हमें गीता के श्लोकों को अंगीकृत करते हुए जीवन में अनुकरणीय बदलाव लाने की जरूरत है। भाई उदय सिंह किला परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्होंने रूचि दिखाई। डीसी प्रदीप दहिया ने भी प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। यहां जिला परिषद सीईओ सुरेश राविश, नगराधीश अमित कुमार, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीडीपीओ जसविंद्र सिंह आदि भी उपस्थित रहे। इस माैके पर आध्यात्मिक विषयों पर राधा-कृष्ण की अभिव्यक्ति और प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
‘गीता के उपदेशों को समझें’
पानीपत (निस) : जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को आर्य कॉलेज के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा, उपायुक्त सुशील सारवान एवं गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित करके किया। महीपाल ढांडा ने कहा कि गीता के उपदेश को समझकर ही हम ऊंचाइयों को छू सकते हैं। सेमिनार में हिमाचल के केंद्रीय विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. एचएम बेदी, यूपी के पूर्व गृह सचिव एमपी मिश्रा व वृंदावन ट्रस्ट के संरक्षक विकास गोयल ने भी विचार रखे। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा, सीईओ विवेक चौधरी, सीटीएम रविंद्र मलिक आदि मौजूद रहे। पलवल के बनचारी गांव से आई पार्टी ने नगाड़ा प्रस्तुति दी। उपायुक्त ने देवी मंदिर से चलकर सनौली रोड तक जाने वाले गीता ग्रंथ जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। रविवार देर शाम आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि जजपा जिलाध्यक्ष सुरेश काला व एडीसी वीना हुड्डा ने किया।