शाहाबाद मारकंडा, 30 अगस्त (निस)
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में पहली बार खेलो हरियाणा जैसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली हाकी की टीम को 2 लाख, दूसरे स्थान आने वाली टीम को 1.50 लाख तथा तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 1 लाख रुपए की राशि दी गई है। इस राशि को सीधा खिलाडिय़ों के बैंक खाते में जमा करवाया जाएगा। खेलमंत्री संदीप सिंह ने रविवार को देर सायं शाहबाद हाकी खेल प्रांगण में खेलो हरियाणा की राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले खेलमंत्री संदीप सिंह, लेफ्निेंट बिक्रमजीत सिंह, उप निदेशक सुनीता दलाल, डीएसओ बलबीर सिंह ने हाकी मैचों को देखा और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। पहली बार किसी खेल मंत्री ने हाकी के सभी मैचों को देखा और निरंतर खिलाड़ियों की व्यवस्था पर नजर रखी और फीडबैक ली है। इस दौरान खेलमंत्री हाकी की महिला व पुरुष विजेता टीमों को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में कुरुक्षेत्र की टीम प्रथम, हिसार दूसरे व सोनीपत तीसरे स्थान पर रही। पुरुषों में कैथल की टीम तीसरे स्थान पर रही।