कुरुक्षेत्र, 22 फरवरी (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 2 मार्च से शुरू होने वाली पीजी प्रथम सेमेस्टर के सीबीसीएस, नॉन सीबीसीएस तथा तृतीय सेमेस्टर के नॉन सीबीसीएस के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है। कुवि की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार 2 मार्च से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को पेपर पूरा कर सॉफ्ट कॉपी को गूगल फॉर्म पर अपलोड करने के लिए 4 घंटे का समय दिया गया है। कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने परीक्षा स्टैंडिंग कमेटी की सिफारिशों के आधार पर इस बार भी ब्लैंडिड मोड में परीक्षा लेने की योजना बनाई है। विद्यार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से परीक्षा दे सकता है। इसके लिए विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों व निदेशकों को परीक्षार्थियों से 26 फरवरी तक ऑप्शन लेनी होगी।