कुरुक्षेत्र, 25 फरवरी (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अनुबंधित शिक्षकों ने न्यूनतम सातवें वेतनमान की लंबित मांग को लेकर विश्वविद्यालय कैंपस में बैनर के साथ पैदल मार्च निकाला। अनुबंधित शिक्षकों के द्वारा निकाला गया यह पैदल बैनर मार्च कुलपति कार्यालय पहुंचा। अनुबंधित शिक्षकों ने संयुक्त रूप से कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने गत 22 सितंबर को नोटिफिकेशन निकाल कर तुंरत प्रभाव से अनुबंधित शिक्षकों को न्यूनतम सातवें वेतनमान के अनुसार प्रतिमाह वेतनमान देने का निर्णय लिया था, जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी कार्यकारी परिषद की 29 दिसंबर को हुई बैठक में पास कर दिया गया था, लेकिन पांच महीने गुजर जाने के बाद भी इसे वर्तमान समय तक लागू नहीं किया है। विश्वविद्यालय का तुरंत प्रभाव का असर भी हमें हमारा हक नहीं दिला पाया।
अनुबंधित शिक्षकों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन वर्तमान में अपने 172 अनुबंधित शिक्षकों को 27000 रुपये प्रतिमाह दे रहा है और उसे भी समय पर नहीं दे पा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुवि ही एक ऐसा विश्वविद्यालय कैंपस बचा है, जहां अनुबंधित शिक्षकों को न्यूनतम सातवें वेतनमान की लंबित मांग को पूर्ण नहीं कर पाया है। इस अवसर पर संगीता, डॉ. श्वेता, डॉ चंद्ररेखा, डॉ. उपासना, डॉ. योगिता, डॉ इम्तियाज अहमद, डॉ. अजय कुमार, डॉ राहुलदेव इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित थे।