फतेहाबाद (हप्र)
कंपकंपाती ठंड में अब मजदूरों को खाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा फतेहाबाद के पुराने बस स्टैंड पर मजदूरों के लिए कैंटीन खोली गई है। अंत्योदय आहार योजना के तहत खोली गई इस कैंटीन में मजदूरों को मात्र 10 रुपये में भोजन उपलब्ध होगा। इस कैंटीन का उद्घाटन आज भवन निर्माण यूनियन के जिला अध्यक्ष एवं नगर पार्षद ज्ञान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मजदूरों द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रम विभाग के अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, विरेन्द्र भौरियां, प्रदीप कुमार सहित काफी संख्या में मजदूर मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने बताया कि कैंटीन में मजदूरों को 10 रुपये में भोजन मिलेगा। इसमें उन्हें 6 रोटी, दो सब्जी, चावल और सलाद दिया जाएगा। यह कैंटीन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।