चंडीगढ़, 4 मार्च (ट्रिन्यू)
भाखड़ा कैनाल की सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। बरसों से चल रहे इस कब्जे को छुड़वाने के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने सिरसा व फतेहाबाद डीसी को इस मामले में कार्यवाही करने को कहा है। साथ ही, हिसार के मंडलायुक्त को इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने व जांच रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं।
दरअसल, जिस समय भाखड़ा कैनाल का निर्माण हुआ, उस समय सरकार ने साथ लगती सैकड़ों एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था। इस जमीन पर ईंट-भट्ठे लगाए गए थे। कैनाल की लाइनिंग भी हो गई और पटरियां भी बन गईं। कुछ लोगों ने जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। एफसीआर ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच करने को कहा है। उनके पास इस बारे में लोगों की शिकायतें भी पहुंची।