बल्लभगढ़, 6 जनवरी (निस)
हरियाणा रोडवेज बस अड्डे में निर्माणाधीन रैन बसेरा को बनाने के लिए अब जमीन की पैमाइश कराई जाएगी। यदि ये विवादित जमीन के दायरे में नहीं आता है, तो इसका निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू करा
दिया जाएगा।
हरियाणा रोडवेज बस अड्डे में रैन बसेरा बनाने के लिए नगर निगम को 1100 वर्ग गज जमीन दी गई है। यहां पर दो करोड़ रुपये की लागत से दो मंजिला रैन बसेरा बनाया जाएगा। रैन बसेरा की जमीन को लेकर फ्रैंड्स कालोनी के कुछ लोग हाई कोर्ट गए हुए हैं। इन लोगों का कहना है कि यहां से उनके मकानों के लिए रास्ता दिया जाना चाहिए। जबकि हरियाणा रोडवेज कहता है कि ये जमीन उनकी है और इसमें से किसी भी कालोनी के रहने वालों का का रास्ता नहीं है। मामला हाईकोर्ट में होने के कारण नगर निगम ने निर्माण कार्य रोका हुआ है।
क्या कहते हैं अधीक्षण अभियंता
नगर निगम फरीदाबाद के अधीक्षण अभियंता रवि शर्मा का कहना है कि हाईकोर्ट ने एसडीएम से जमीन की पैमाइश कराने के लिए कहा है। पैमाइश होने के बाद यदि जमीन विवादित नहीं हुई, तो रैन बसेरा का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।