नारनौल, 28 अक्तूबर (हप्र)
जिले में स्वास्थ्य टीम की ओर से अब तक 430053 लाख से ज्यादा घरों को चैक किया जा चुका है। इनमें से 3087 घरों में मच्छर का लारवा पाए जाने पर मकान मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू के 1682 व मलेरिया के 95165 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनमें से 127 डेंगू तथा 4 मलेरिया के मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 73 डेंगू के केस प्राइवेट हॉस्पिटल में व 54 केस सरकारी हॉस्पिटल में पॉजिटिव
पाए गए हैं।
चरखी दादरी (निस) : जिले में डेंगू के 16 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 163 हो गई है। फिलहाल जिले में 43 डेंगू के मरीज उपचाराधीन हैं और इसकी पुष्टि डेंगू के नोडल अधिकारी डा. गौरव भारद्वाज ने की है। डा. भारद्वाज के अनुसार सैंपलिंग लगातार जारी है।
हिसार (हप्र) : जिले में बृहस्पतिवार को डेंगू से संक्रमित 44 नए मामले सामने आए हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि अभी तक 1826 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 315 लोगों में डेंगू का संक्रमण मिला है। 178 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके हैं और फिलहाल जिले में 117 डेंगू सक्रिय मरीज हैं।
सोनीपत (निस) : जिले में डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे हैं। बृहस्पतिवार को डेंगू के 25 नए मरीज मिले हैं। डेंगू को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निजी अस्पतालों पर नजर रखना शुरू कर दिया है। ऐसे में सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर ने निजी अस्पताल संचालकों की बैठक ली और कहा कि मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच करके खुद डेंगू व चिकनगुनिया घोषित करने की बजाय विभाग को इसकी रिपोर्ट अवश्य भेजें। उधर, जिले में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 487 तक पहुंच गया है।