कुरुक्षेत्र, 15 जनवरी (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (कुवि) के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू पुस्तकालय द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए ई-संसाधनों की रिमोट एक्सेस सेवा का ऑनलाइन शुभारम्भ किया। कुलपति ने कहा अब विश्व के किसी भी कोने में बैठकर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शोधार्थी 10,000 से अधिक ई-पत्रिकाओं का उपयोग कर सकते हैं। पुस्तकालय अध्यक्ष प्रो. आशु शौकिन ने बताया कि यह रिमोट एक्सेस सेवा यूजीसी के इन्फ्लिबेट सेंटर ऑनलाइन प्लेटफार्म इनफेड के माध्यम से प्रदान की जा रही है। कई निजी कंपनियां यह सुविधा प्रदान कर रही हैं लेकिन कुवि की जेएलएन लाइब्रेरी ने इसे इन्फ्लिबेंट की मदद से मुफ्त में शुरू किया। उप-पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. चेतन शर्मा ने बताया कि इस सुविधा के लिए सभी शिक्षकों व शोधार्थियों को लाइब्रेरी की तरफ से यूजर नेम व पासवर्ड दिया जाएगा। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. मंजूला चैधरी, कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. अनिल वोहरा, डीन साइंस प्रो. आरसी काम्बोज आदि मौजूद रहे।