जींद, 9 सितंबर (हप्र)
जींद में पुलिस और वकीलों के बीच के गंभीर विवाद के चलते सोमवार को जींद समेत प्रदेश में वकीलों ने कामकाज ठप्प रखा। इससे जींद की डीएसपी गीतिका जाखड़ की मुश्किलें बहुत बढ़ गई हैं। जींद बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश मलिक ने सोमवार को कहा कि डीएसपी गीतिका जाखड़ ने पूरे वकील समुदाय का अपमान किया है। इसके लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता, उन्हें निलंबित कर जींद से उनका तबादला नहीं किया जाता, तब तक वकीलों का संघर्ष जारी रहेगा।
बता दें कि जींद में पुलिस और वकीलों के बीच यह विवाद कुछ दिन पहले जींद के महिला पुलिस थाना से शुरू हुआ था। एक मामले के सिलसिले में जींद की महिला वकील ने महिला पुलिस थाने में शिकायत दी थी। इस शिकायत पर कार्रवाई के सिलसिले में महिला वकील जब जींद बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश मालिक के प्रतिनिधि एक वकील को साथ लेकर महिला पुलिस थाना में पहुंची तो वहां कुर्सी देने को लेकर वकीलों और महिला पुलिस थाना की एएसआई नीलम के बीच कहासुनी हो गई थी। एसपी सुमित कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसआई नीलम को निलंबित कर दिया था। बाद में जिला बार एसोसिएशन प्रधान राकेश मलिक महिला थाना में वकीलों के साथ एएसआई नीलम द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की अपनी शिकायत के सिलसिले में डीएसपी गीतिका जाखड़ से उनके दफ्तर में मिलने गए थे। बार प्रधान राकेश मलिक का आरोप है कि वहां डीएसपी गीतिका जाखड़ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और कुछ देर के लिए उन्हें गैर कानूनी तरीके से पुलिस हिरासत में लेने के आदेश अपने स्टाफ को दिए।
दूसरी तरफ डीएसपी गीतिका जाखड़ अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बता रही हैं।