नरवाना, 10 सितंबर (निस)
जींद बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश मलिक एवं डीएसपी गीतिका जाखड़ मामले में मंगलवार को नरवाना बार एसोसिएशन के वकीलों ने बार प्रधान एडवोकेट बलजीत मलिक के नेतृत्व में लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और वर्क सस्पेंड रखा। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
इस मौके पर सचिव सुमित श्योकंद ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के सभी बार के प्रधानों की जींद में मीटिंग हुई और एकमत से यह निर्णय लिया गया कि जब तक डीएसपी गीतिका जाखड़ को सस्पेंड नहीं किया जाता तब तक पूरे प्रदेश में हड़ताल रहेगी। अखिल भारतीय किसान यूनियन के साथियों ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर वकीलों को अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर एडवोकेट रणधीर नैन, आदित्य शर्मा, संजय सिंगला, तीर्थ मोर, अनिल नैन, सुदेश श्योकंद, अजय मोर, संजीत सिंहमार, कपिल शर्मा, संजीत सिंहमार आदि मौजूद रहे।