चरखी दादरी, 15 अप्रैल (हप्र)
सीएम फ्लाइंग रोहतक इकाई की टीम ने चरखी दादरी जिले के गांव रावलधी में छापा मारकर बिना डिग्री के चलाए जा रहे एक क्लीनिक का भंडाफोड़ किया है। टीम द्वारा क्लीनिक का निरीक्षण करने पर ग्लूकोज की बोतलें व दवाइयां मिली है। डिप्टी सीएमओ ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत देकर धोखाधड़ी का केस दर्ज करने की मांग की है। इसके अलावा टीम ने बौंद कलां में बिजली चोरी पकड़ी है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर जुर्माना व आगामी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि सोमवार को सीएम फ्लाइंग रोहतक इकाई टीम से एएसआई नरेंद्र, डिप्टी सीएमओ डा. अंकुर, ड्रग कंट्रोलर तरुण कुमार व गुप्तचर विभाग की संयुक्त टीम ने गांव रावलधी में सुनीता क्लिनिक पर छापा मारा तो निरीक्षण करने पर अनेक प्रकार की दवाइयां मिली। इसके अलावा अंदर दो बैड रखे हुए थे जहां ग्लूकोज डीएनएस की खाली बोतलें लगी मिली। टीम ने क्लिनिक पर मौजूद धर्मबीर डॉक्टरी से संबंधित कोई भी डिग्री नहीं दिखा सका। उसने बताया कि उसने एमपीएचडब्ल्यू किया हुआ है और कई साल पहले किसी निजी अस्पताल में काम सीखा है। उक्त संचालक बीते आठ-नौ साल से क्लिनिक चला रहा है। डॉ. अकुर ने बताया कि बिना डिग्री के उसने क्लिनिक चलाकर मरीजों के जान-माल के साथ खिलवाड़ की है। उसके खिलाफ सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर धोखाधड़ी सहित दूसरी संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करने की मांग की है। इसके अलावा सीएम फ्लाइंग, गुप्तचर विभाग व बिजली विभाग के जेई राजपाल की टीम ने बौंद कलां के मकान व मकान के साथ लगती दुकान पर बिना मीटर लगवाये बिजली प्रयोग को लेकर रेड की गई। बिजली विभाग द्वारा जुर्माना तय किया जाएगा।