चंडीगढ़, 11 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा की ओर से मंगलवार को चंडीगढ़ में विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विधायकों को विधायी कार्यों के बारे में समझाया जाएगा। यहां हरियाणा निवास में डेढ़ घंटे के इस आयोजन के दौरान फोकस उन नये विधायकों पर रहेगा, जो पहली बार चुने गए हैं। पंद्रहवीं विधानसभा में 40 ऐसे विधायक हैं, जो पहली बार सदन पहुंचे हैं। विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले यह ट्रेनिंग कार्यक्रम हो रहा है।
25 अक्तूबर को विधानसभा के एक दिवसीय सत्र के दौरान हरविंद्र सिंह कल्याण को स्पीकर और डॉ़ कृष्ण लाल मिड्ढा को डिप्टी स्पीकर चुना गया था। इसी दौरान वरिष्ठ नेताओं की ओर से स्पीकर ने नये विधायकों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की गई थी। इसी कड़ी में स्पीकर हरविंद्र सिंह कल्याण के निर्देशों पर यह वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। इसमें विधानसभा सचिवालय के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। विधायकों को विधायी कार्यों से अवगत करवाया जाएगा।
नये विधायकों को प्रश्नकाल, शून्यकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, काम रोको प्रस्ताव सहित सभी प्रकार के कामकाज से अवगत करवाया जाएगा। स्पीकर हरविंद्र सिंह कल्याण की अध्यक्षता में होने वाली इस ट्रेनिंग में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बिजली व परिवहन मंत्री अनिल विज, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, राव नरबीर सिंह, विपुल गोयल, डॉ़ अरविंद शर्मा, डिप्टी स्पीकर डॉ़ कृष्ण लाल मिड्ढा, रणबीर सिंह गंगवा व कृष्ण कुमार बेदी सहित सभी मंत्री व विधायक मौजूद रहेंगे। पहली बार विधानसभा पहुंचे विधायकों में कालका से शक्ति रानी शर्मा, पुंडरी से सतपाल जाम्बा, करनाल से जगमोहन आनंद, असंध से योगेंद्र राणा, समालखा से मनमोहन भड़ाना, खरखौदा से पवन खरखौदा, सोनीपत से निखिल मदान, गोहाना से डॉ़ अरविंद शर्मा, उचाना कलां से देवेंद्र अत्री, बाढ़डा से उमेद पातूवास, चरखी दादरी से जेलर सुनील सांगवान, तोशाम से श्रुति चौधरी, बवानीखेड़ा से कपूर वाल्मीकि, अटेली से आरती सिंह राव, महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव व बावल से डॉ़ कृष्ण कुमार शामिल हैं।
इसी तरह कोसली से अनिल ढहीना, गुरुग्राम से पंडित मुकेश शर्मा, होडल से हरेंदर सिंह रामरतन, पलवल से गौरव गौतम, एनआईटी से सतीश कुमार फगना, बड़खल से धनेश अदलखा, नारनौंद से जस्सी पेटवाड़, मुलाना से पूजा चौधरी, पिहोवा से मनदीप चट्ठा, गुहला से देवेंद्र हंस, कलायत से विकास सहारन, कैथल से आदित्य सुरजेवाला, जुलाना से विनेश फोगाट, सिरसा से गोकुल सेतिया, आमदपुर से चंद्र प्रकाश, लोहारू से राजबीर फरटिया, महम से बलराम दांगी, नांगल-चौधरी से मंजू चौधरी, हथीन से मोहम्मद इजराइल, डबवाली से आदित्य देवीलाल चौटाला, रानियां से अर्जुन चौटाला, गन्नौर से देवेंद्र कादियान व बहादुरगढ़ से राजेश जून पहली बार विधायक बने हैं।