जींद, 9 दिसंबर (हप्र)
जिले के रधाना गांव के खेतों में गत रात्री तेंदुआ देखने का दावा करते हुए इसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन्य प्राणी विभाग को दी है। बुधवार को सूचना मिलने पर वन्य प्राणी विभाग की टीम रात को ही गांव में पहुंची और ग्रामीणों से बात कर तेंदुए को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया।
टीम ने संदिग्ध पैरों के निशान पर पीओपी लगाकर उसके फोटो को देहरादून वाइल्ड लाइफ शिक्षण संस्थान में भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद फिर से कार्रवाई की जाएगी।
वन्य प्राणी विभाग की टीम ने लोगों से उसकी पहचान के बारे में पूछताछ की और बताए गए स्थान पर मिले पंजों के निशान की जांच की तो जांच में तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं हो पाई और संदिग्ध पैरों के निशान को देहरादून लैब के जांच के लिए भेजा गया है। इसके बावजूद विभाग की टीम गांव में सर्च अभियान चला रही है।
मामले को लेकर जींद में वन्य प्राणी निरीक्षक मनबीर खटकड़ ने कहा कि ग्रामीणों ने जिन स्थानों पर तेंदुआ देखने की बात कही थी। उन निशानों से तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं हो पाई है।