फरीदाबाद (हप्र) : अरावली की पहाड़ियों के पास ग्रीन फील्ड कालोनी में बुधवार को तेंदुआ दिखाई दिया है, जिससे वहां के लोगों में हड़कंप मच गया। घर में काम करने वाले नौकर ने जब अपनी मालकिन नूतन शर्मा को इस बारे में बताया तो उसने तुरंत पुलिस और वाइल्ड लाइफ की टीम को इसकी जानकारी दी। टीम मौके पर पहुंची लेकिन उसे तेंदुआ दिखाई नहीं दिया। नौकर ने बताया कि तेंदुए के साथ एक और छोटा तेंदुआ था जो जंगल से सड़क पार कर ग्रीन फील्ड इलाके में घुसा था। गौर हो कि अरावली की पहाड़ियों में तेंदुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वन्य जीव विभाग की मानें तो अभी भी अरावली के जंगलों में 30 से ज्यादा तेंदुए रह रहे हैं। कई बार ये तेंदुए भोजन-पानी की तलाश में आबादी की तरफ आ जाते हैं। ग्रीन फील्ड सी ब्लॉक निवासी नूतन शर्मा ने बताया कि उनके नौकर ने सड़क पर कर ग्रीन फील्ड कालोनी में घुसते 2 तेंदुओं को देखा। उन्होंने बताया कि वन्य जीव विभाग की टीम के इंस्पेक्टर चरण सिंह पहुंचे और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। तेंदुए के पदचिन्हों कहीं नहीं मिले। सी ब्लॉक के आसपास घना जंगल है इसलिए हो सकता है कि तेंदुआ इन जंगलों की तरफ निकल गया हो। वन्य जीव इंस्पेक्टर चरण सिंह ने बताया कि रात को वाइल्ड लाइफ की टीम उस इलाके में गश्त करेगी, ताकि कहीं पर तेेंदुआ दिखा तो उसे जंगल की तरफ भगाया जा सके।