अम्बाला शहर, 16 सितंबर (हप्र)
आज उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अम्बाला विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ऑडीटोरियम में विशेष पुलिस आफिसर व गृहरक्षी-होमगार्ड जवानों को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिये डयूटियों बारे उचित दिशा निर्देश दिये गए। इस कार्यशाला में विशेष पुलिस आफिसर-एसपीओ व गृहरक्षी-होमगार्ड के जवानों को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार, चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार व महिला उप निरीक्षक दवेंद्र कौर ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना हैं।
इसलिए पोंलिग बूथों एवं डयूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मचारी डयूटी के दौरान किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन ना करें। सभी पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि मतदान केंद्रों के आसपास भीड़ एकत्रित ना होने दें। मतदान केंद्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन व अन्य प्रतिबंधित वस्तु ना लेकर जाने पाये। विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लघंन न
हो। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी का पूरा सहयोग करें। सेक्टर, जोनल व अन्य उच्च अधिकारियों, कर्मचारियों के नंबर अपने पास रखें।
मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रकार की सूचना बारे संबंधित थाना प्रभारी व उच्चाधिकारी को तुरंत सूचित किया जाये।