जगाधरी, 3 दिसंबर (निस)
कड़ाके की ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तीन दिनों से रात को पाला पड़ रहा है, वहीं सोमवार को जगाधरी के ग्रामीण क्षेत्र में छाये घने कोहरे से लोग परेशान रहे।
सर्द हवाओं ने भी बेहाल किए रखा। बूडिया इलाके में सुबह के समय न्यूनतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को इस सीजन में अब तक का सबसे ज्यादा घना कोहरा पड़ा। बीकेडी, यूकेडी, ओल्ड सहारनपुर रोड पर कोहरे के कारण दृष्टता बहुत कम होने से वाहन चालकों को दिक्कत हुई।
वाहन हेडलाइट जलाकर रेंगते देख गए। घने कोहरे व ठंड से ज्यादा परेशानी दुपहिया व खुले वाहन चालकों को हुई। खराब मौसम के चलते लक्कड़, घास व सब्जी मंडी में माल की आवक पर भी असर रहा। इस मौसम को कृषि विशेषज्ञ गेहूं की फसल के लिए अच्छी बता रहे हैं। कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. जेएस सैनी का कहना है कि ठंड से गेहूं की फसल में ज्यादा फुटाव होगा। इससे पैदावर भी अच्छी रहेगी।