करनाल, 28 अप्रैल (हप्र)
करनाल के हूडा सेक्टर-13, सेक्टर-6 व रामनगर के कुछ क्षेत्र को भी लॉकडाउन लगा दिया गया है। इससे पहले सेक्टर 7 व सेक्टर 8 के फेज 2 में लॉकडाउन लगाया जा चुका है।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले के जिस क्षेत्र में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिक है, उस क्षेत्र में लॉकडाउन लगाना जरूरी है। लोगों को चाहिए कि वह सजगता से कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करें। यदि ऐसा नहीं करते तो लॉकडाउन लगाना मजबूरी है।
उन्होंने कहा कि सेक्टर-13, सेक्टर-6 व कुछ रामनगर के क्षेत्र में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहां पर भी बुधवार रात से लॉक डाउन हो जाएगा। उपायुक्त ने बुधवार को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया।