गोहाना (निस) : राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईजी रणबीर शर्मा ने रविवार को भाजपा-जजपा गठबंधन की प्रदेश सरकार से मांग की कि वह बरोदा हलके के उन किसानों को मुआवजा दे जिनकी फसलें बारिश में खराब हो गईं। रणबीर शर्मा बरोदा उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी के घोषित प्रत्याशी दिनेश बॉक्सर के साथ गांवों का दौरा कर रहे थे। वह आंवली, सिवाणका, आहुलाना और छपरा गांवों के लोगों से मुखातिब हुए। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना की आड़ में राज्य सरकार पीड़ित किसानों को मुआवजा देने से बच रही है। किसानों से बिना पूछे उनके खातों से प्रीमियम बैंकों द्वारा काट लिया जाता है। बैंकों की गलती से कई किसानों के प्रीमियम बीमा कम्पनी के पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाए। मुआवजा बीमा कंपनियां न दें तो बैंकों को चुकाना चाहिए।