सोनीपत, 10 अप्रैल (हप्र)
पूर्व मंत्री कविता जैन व सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने रविवार को शहर में एक दर्जन जगहों पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेकर नागरिकों को रामनवमी की बधाई दी और कहा कि भगवान राम आदर्श शासन के प्रतिरूप हैं और उनके नाम पर ही इसकी कल्पना हुई है। अब सभी राजनीतिक दल राम राज्य लाने का वादा करके चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। श्री राम शरणम्, विश्व हिंदू परिषद, राम मंदिर मोहल्ला कोट, अग्रवाल सभा की ओर से आयोजित शोभायात्रा, श्री राम मंदिर जीवन विहार एक्सटेंशन, श्री रघुवीर महावीर सेवा समिति, राम बाजार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भगवान राम की पूजा अर्चना के बाद कविता जैन ने कहा कि भगवान राम लोक मंगलकारी हैं, गरीब नवाज हैं, जाति वर्ग से परे हैं, रिश्तों में संस्कारों की मर्यादा हैं, शासक के रूप में नीति कुशल एवं न्याय प्रिय होकर लोकतांत्रिक व सामुदायिकता को समर्पित हैं। इस अवसर पर श्री राम शरणम आश्रम में दो लड़कियों का सामूहिक विवाह करवाया गया। आश्रम के संचालक नव रतन चोपड़ा और रीटा चोपड़ा ने भी आशीर्वाद दिया। राजीव जैन ने कहा कि श्री राम का नाम ऊर्जा एवं शांति देने वाला मंत्र है, राम मय जीवन में कल्याणप्रद है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि मुगलों द्वारा तहस-नहस किए गए राम मंदिर का भव्य निर्माण शुरू हो गया है और जल्द ही अयोध्या जाकर दर्शन कर सकेंगे।