नीलोखेड़ी (निस) :
कांग्रेस नेता राजेश वैद्य ने कहा है कि भगवान वाल्मीकि के हाथ में हमेशा कलम दिखाई देती है, जिन्होंने रामायण और योगवशिष्ठ जैसे कई ग्रंथों की रचना की। ठीक इसी प्रकार डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भी अपनी लेखनी के माध्यम से विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान रचकर गरीब, वंचित, पिछड़े, किसानों और महिलाओं को ऊपर उठाने का कार्य किया। ऐसी महान विभूतियों से प्रत्येक समाज के युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। वह आज वाल्मीकि जन चेतना सभा द्वारा गांव कारसा डोड में आयोजित भगवान वाल्मीकि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कारसा डोड में अम्बेडकर पुस्तकालय को गांववासियों के सहयोग से जल्दी खोलने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर प्रधान सुखविंदर, कदम सिंह, पृथ्वी सिंह वाल्मीकि, गुरमेल, कृष्ण कुमार, सुनील एडवोकेट, जॉनी रायसेन, सुनील बुटेढा, कृष्ण निगधू सहित जनचेतना सभा की पूरी टीम व ग्रामीण उपस्थित थे।