उकलाना मंडी, 2 नवंबर (निस)
विश्वकर्मा मंदिर उकलाना मंडी में जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर विधायक नरेश सेलवाल ने शिरकत की। विधायक नरेश सेलवाल ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर क्षेत्र के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन के देवता माना जाता है, जो मेहनतकश और कारीगरों के प्रेरणास्रोत हैं। उनके सिद्धांत और आदर्श हमें परिश्रम, लगन और उत्कृष्टता का संदेश देते हैं।
विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के योगदान का सम्मान करना चाहिए और इस जयंती पर प्रण लेना चाहिए कि हम अपने कार्यक्षेत्र में सर्वोत्तम प्रयास करेंगे। विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार को कारीगरों और श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए नई योजनाएं बनाकर लागू करनी चाहिए ताकि श्रमिकों को इनका लाभ मिल सके। वहीं, विधायक नरेश सेलवाल ने हरियाणा में डीएपी खाद की किल्लत को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।