बल्लभगढ़, 4 दिसंबर (निस)
हरियाणा रोडवेज की बल्लभगढ़ अड्डे से हिमाचल प्रदेश के लंबे रूटों पर बस चलती हैं। ये बस लगातार घाटे में चल रही हैं। घाटे में चलने के कारणों का पता लगाने के लिए अधिकारी हर बस में बैठ कर हिमाचल का दौरा करेंगे।
बल्लभगढ़ से हरियाणा रोडवेज की बस हमीरपुर, बैजनाथ, धर्मशाला जाती हैं। इन स्थानों पर हरियाणा रोडवेज बस पिछले एक वर्ष से घाटे में चल रही हैं। एक बार रोडवेज प्रशासन ने कोरोना के चलते इन बसों को बंद कर दिया था। इन रूटों पर फिर से बस तो चलने लगी हैं, लेकिन यात्री बैठने को नहीं मिल रहे हैं। हरियाणा रोडवेज के यातायात प्रबंधक नवनीत बजाज का कहना है कि इन रूटों पर चलने वाली बसों में हम अधिकारियों को बैठा कर जांच कराएंगे। आखिर बसों की टिकट की बिक्री क्यों नहीं बढ़ रही है। यात्री न मिलने पर इन रूटों को बंद कर दिया जाएगा।