सज्जन सैनी/निस
नारनौंद, 10 सितंबर
सीएम नायब सिंह सैनी ने पूर्व वित्त मंत्री एवं नारनौंद से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु के नामांकन पर आयोजित जनसभा में उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नारनौंद से कमल का फूल खिलेगा और चंडीगढ़ जरूर जाएगा। इसकी गवाही आपका हौंसला और विश्वास दे रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे लोग आज हिसाब मांगते घूम रहे हैं, जिनके चेहरे पर नकाब है। हरियाणा की जनता कांग्रेस के शासन को भूली नहीं है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा, ‘भाजपा हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है, लेकिन कांग्रेस प्रदेश के लोगों को टुकड़ों-टुकड़ों में बांटना चाहती है। कांग्रेस की मानसिकता छोटी है। मैं कहना चाहता हूं कि यह चुनाव में किन्हीं राजनीतिक दलों का चुनाव नहीं बल्कि न्याय और अन्याय का युद्ध है।’ सीएम ने कहा, ‘मैं प्रदेश के सीएम की शपथ लेने से 25 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर दूंगा।’उन्होंने जनसभा में उमड़ी भीड़ से आह्वान किया कि आप यहां संकल्प लेकर जाएं कि 5 अक्तूबर को जब तक वोट नहीं पड़ जाते घर में नहीं बैठेंगे। उन्होंने हलके की जनता से कहा कि आप एक बार कैप्टन अभिमन्यु को यह यहां से जीतकर भेज दो, बाकी सब मुझे पर छोड़ दो। रैली को संबोधित करते हुए पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने कहा, ‘दादा रामकुमार गौतम जब भाजपा में शामिल हुए तो मैंने कहा कि दादा 2019 में आपनै नकली पोता टो लिया। हमने कभी दादा की गुस्ताखी नहीं की, हमने हमेशा दादा का मान सम्मान किया और दादा ने भी अपने पोते के लाड में कभी भी हमारे बारे में छोटी बात नहीं की, यह है संस्कृति, हम हैं असली दादा-पोता।’ पूर्व विधायक एवं सफीदों से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम ने कहा कि मेरे सच्चे साथी हो तो कैप्टन अभिमन्यु को वोट जरूर देने हैं। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, हरियाणा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया, सांसद धर्मवीर सिंह, राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व राज्यसभा सदस्य जनरल डीपी वत्स, पूर्व सांसद अशोक तंवर, सहेंद्र सिंह रमाला, विधायक विनोद भ्याणा, जिला परिषद के अध्यक्ष सोनू डाटा, जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक सैनी, उपाध्यक्ष जयवीर माजरा, मंडल अध्यक्ष बारूराम गुराना, रमेश मिर्चपुर, जगदीश माढा एवं आजाद शर्मा आदि उपस्थित थे।
कैप्टन अभिमन्यु ने भरा नामांकन
पूर्व वित्त मंत्री एवं नारनौंद से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कैप्टन अभिमन्यु के बेटे सात्विक सिंधु ने उनके कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा है। इस मौके पर पूर्व विधायक दादा रामकुमार गौतम ने कैप्टन अभिमन्यु को जीत का आशीर्वाद दिया। नामांकन-पत्र भरने से पूर्व भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने अपने पैतृक गांव खांडा खेड़ी में हवन यज्ञ किया। इस मौके पर कैप्टन अभिमन्यु के पारिवारिक सदस्य और समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी माता परमेश्वरी देवी का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि नारनौंद हलके में आपकी स्थिति बहुत मजबूत है। आज आपमें जो जोश है, उसे मतदान तक बनाए रखना है।