फरीदाबाद, 24 सितंबर (हप्र)
बिहार के भाजपा सांसद डा. संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वभर में शक्तिशाली देश बनकर उभरा है। 2014 से पहले का भारत और आज का भारत दोनों में जमीन-आसमान का अंतर है। आज भारत दुश्मनों का सामना मजबूती से करने में सक्षम हुआ है, अमेरिका, चीन के बाद भारत विश्व की सबसे तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और इस सबका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच को जाता है।
जायसवाल मंगलवार को गांव दुधौला में पृथला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पं. टेकचंद शर्मा के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पृथला की ऐतिहासिक धरती पर आने पर पं. टेकचंद शर्मा के नेतृत्व में सांसद डा. संजय जायसवाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि पं. टेकचंद शर्मा सर्व समाज के व्यक्ति है और वर्षो से क्षेत्र की जनता के बीच रहकर उनकी सेवा में लगे है इसलिए इस बार आप लोग इन्हें इतने भारी मतों से जिताएं ताकि हरियाणा में बनने वाली भाजपा सरकार में यह मंत्री बनकर इस क्षेत्र को विकास के मामले मेें अव्वल बनाने का काम करे।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि पृथला क्षेत्र उनका परिवार है और इस परिवार की वह पिछले कई वर्षो से लायक बेटे की तरह सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि 2014 में भी जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर विधानसभा में भेजा था और उन्होंने भाजपा सरकार को समर्थन देते हुए पृथला क्षेत्र में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य सम्पन्न करवाए थे। इस बार जब वह भाजपा की टिकट पर जनता के बीच में आए है तो उन्हें उम्मीद है कि जनता विकास का साथ देते हुए पृथला क्षेत्र में कमल खिलाने का काम करेगी।
उन्होंने लोगों को यह विश्वास दिलाया कि अगर उन्होंने जनप्रतिनिधि चुना तो पांच सालों में पृथला क्षेत्र को न केवल प्रदेश बल्कि देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनाने का काम करेंगे।