रेवाड़ी (हप्र) : थाना कसौला व सी.आई.ए. धारूहेड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाठी-डंडों व अन्य हथियारों से जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी गांव डवाना के प्रेम सिंह चौहान को गिरफ्तार किया है। जांचकर्ता ने बताया कि गांव कुम्भावास व हाल आबाद बी.एम.जी. सोसायटी के राकेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने डवाना गांव में जमीन खरीदी है। उक्त जमीन पर डवाना के ही रहने वाले जशरथ आदि के कब्जे की भूमि लगती है और जशरथ साथ लगते राकेश की भूमि पर अवैध कब्जा करना चाहता है। शिकायतकर्ता राकेश अपनी जमीन पर तारबन्दी करने के लिए गया। तारबन्दी के दौरान वहां पर इन्द्रजीत, नारायण, प्रेमसिंह चौहान उर्फ लाला, बीरसिंह, भूपेन्द्र, अजय, विजय, भीम, बजरंग, शिवम्, हिम्मत, शक्ति नामक लोग अपने हाथों में जैली, फरसा, कुल्हाड़ी व कट्टा आदि लेकर अपने घर की औरतों के साथ आ गये और हमला कर दिया। हमले में शिकायतकर्ता पक्ष को गंभीर चोटें आयीं तथा वाहनों के साथ भी तोड़फोड़ की गयी। मामले में थाना कसौला व सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीती शाम को प्रेमसिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।