कैथल (हप्र)
नारायण सेवा संस्थान शाखा कैथल की मीटिंग करनाल रोड स्थित गर्ग मनोरोग क्लीनिक में हुई। संयोजक डॉ. विवेक गर्ग ने संस्थान द्वारा निर्माणाधीन दया गुप्ता मानव मंदिर नारायण सेवा केंद्र कैथल के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 20 अगस्त, 2023 को भूमि पूजन के साथ इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। अब इसका निर्माण लगभग पूरा होने वाला है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को इस मंदिर का उद्घाटन कर दिव्यांग बंधुओं और जरूरतमंद लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया जाएगा। सहसंयोजक दुर्गा कुच्चल ने बताया कि इस सेंटर में दिव्यांग बंधुओं के कृत्रिम अंग और कैलिपर बनाकर उन्हें नि:शुल्क लगाए जाया करेंगे। साथ ही एक निशुल्क फिजियोथेरेपी सेंटर सभी जरूरतमंद लोगों की सेवा में कार्यरत रहेगा। सहसचिव डॉ नरेश गर्ग ने बताया कि इस सेंटर में दिव्यांग और जरूरतमंद बच्चों को स्वावलंबी बनाने हेतु कुछ स्किल डेवलपमेंट कोर्स जैसे कंप्यूटर प्रशिक्षण, मोबाइल रिपेयरिंग एवं सिलाई प्रशिक्षण भी नि:शुल्क चलाए जाएंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के आयोजन हेतु मीटिंग में उपस्थित सेवा प्रचारक राजेश गुप्ता, अनिल जिंदल, सतपाल मंगला, जयप्रकाश गर्ग, सोनू बंसल, डॉ मनोज बंसल, शेर सिंह, ईश्वर गोयल, बृज मोहन गुप्ता ने सुझाव दिए।