यमुनानगर, 11 अक्तूबर (हप्र)
धान की खरीद में मंडी अधिकारी, आढ़ती सरकार को चूना लगाने की योजना बना रहे थे। इस योजना में वे कामयाब भी हो जाते, लेकिन दोनों के बीच हुई लेनदेन की सारी बातें रिकॉर्ड हो गई। जिसके बाद वायरल हुई इस ऑडियो के बाद मंडी सचिव ने दोनों के खिलाफ राजस्व को चूना लगाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस को दी शिकायत में मार्केट सचिव सुमन लता ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सरकारी खरीद में बाधा पहुंचाने और सरकार के राजस्व की चोरी के बदले में खुद को लाभ पहुंचाने की बात हो रही है। पुलिस ने मंडी सुपरवाइजर अंशुल के खिलाफ सरकारी पद का दुरुपयोग करने, सरकारी सेवाओं का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई की है। थाना प्रभारी बिलासपुर बलबीर सिंह ने बताया कि मार्केट कमेटी सचिव सुमन लता की शिकायत पर मंडी सुपरवाइजर के खिलाफ केस दर्ज किया है।