हिसार, 29 दिसंबर (हप्र)
करीब 4 माह पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष बने कैप्टन भूपेंद्र द्वारा खड़ी जा रही नई टीम में पुराने सदस्यों को बायकॉट करने के बाद अब जिला भाजपा टीम में बगावत शुरु हो गई है, हालांकि बगावती सुरों को हिसार जिला के प्रभारी ओमप्रकाश पहल ने मंगलवार को यहां आकर शांत कर दिया, लेकिन इस बहाने पार्टी में आपसी फूट अब सार्वजनिक हो गई है।
दरअसल अगस्त माह में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनकड़ ने कैप्टन भूपेंद्र को हिसार का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था। इससे पूर्व सुरेंद्र पूनिया हिसार के जिलाध्यक्ष थे और उन्होंने बरवाला विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे। जिलाध्यक्ष बनने के बाद कैप्टन भूपेंद्र ने नई कार्यकारिणी के गठन में पुराने पदाधिकारियों को दरकिनार करना शुरु कर दिया। इसी कड़ी में गत 25 दिसंबर को बिना नोटिस के बरवाला के मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा को पद से हटा दिया। इसके विरोध में बरवाला हलके के मिलगेट मंडल के अध्यक्ष राजपाल श्योराण ने इस्तीफा दे दिया।
पार्टी की आपसी फूट सार्वजनिक होने के बाद हिसार जिला प्रभारी ओमप्रकाश पहल मंगलवार को हिसार आए। उन्होंने बताया कि राजपाल श्योराण और पवन शर्मा से बात की तो वे मान गए और कहा कि गलतफहमी व जल्दबाजी में उन्होंने अपना फैसला लिया है। इसके बाद उन्होंने दोनों को अपने-अपने मंडल अध्यक्ष का कार्य संभालने के निर्देश दिए तो उन्होंने स्वीकार कर लिया।
ओमप्रकाश पहल ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आह्वान किया कि वे विपक्ष के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब दें ताकि आम जनता व किसान भाई गुमराह न हो।