पानीपत, 3 जून (निस)
पानीपत में सनौली खंड के गांव झांबा में सरकार ने 2009 में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 90 लाभार्थियों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट अलॉट किये थे और अगस्त 2009 में प्लाट धारकों को रजिस्ट्री भी सौंप दी गयी थी। वहीं, प्लाट धारक पिछले करीब 12 सालों से अलॉट किये गये प्लाटों की निशानदेही करवाने और कब्जा लेने की मांंग को लेकर अधिकारियों व नेताओं के चक्कर काट रहे थे। सभी लाभार्थियों के प्लाटों की बृहस्पतिवार को प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में निशानदेही करवाई गयी। प्लाटों की करीब 3 एकड़ जमीन में निशानदेही करके चारों तरफ निशान लगा दिये गये हैं। प्रशासन के आदेशों पर निशानदेही तो कर दी गई है, लेकिन प्लाट धारकों को कब्जा अब नहीं दिया गया है। इससे गत 12 सालों से प्लाट मिलने का इंतजार कर रहे लाभार्थी मायूस हो गये। वहीं, दूसरी तरफ गांव झांबा के कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन गांव की शामलात देह की जमीन है और इस पर प्लाट नहीं काटे जा सकते।
इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ सनौली सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार बापौली विनती, पंचायत अधिकारी नवीन कुमार, समालखा डीएसपी प्रदीप कुमार, सनौली थाना प्रभारी नवीन कुमार, कानूनगो इरफान, ग्राम सचिव वीरेंद्र व पटवारी मुकेश आदि मौजूद रहे।
इनके साथ ही इस मौके पर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला प्रधान राजेंद्र, उपाध्यक्ष एडवोकेट दयानंद पंवार, जिला सचिव ओमपाल, जिला कमेटी सदस्य कृष्ण नवादा आदि भी उपस्थित रहे।